फैक्ट-चैक: क्या नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी) द्वारा जापान में नर्सों के लिए प्लेसमेंट और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कौशल ऋण की सुविधा प्रदान कर रहा है? जानिए वायरल खबर का सच

  • वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है
  • पीआईबी ने बताई सच्चाई
  • जमकर शेयर किया जा रहा मैसेज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 13:58 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंटरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई झूठे दावों को शेयर किया जाता है। इन दावों को फेक पोस्ट, मैसेज या वीडियो के जरिए लोगों तक वायरल किया जाता हैं। ऑनलाइन स्कैमिंग के ज्यादातर मामलों में पाया गया है लोगों से स्कैम करने के लिए सरकारी योजनाओं का हवाला दिया जाता हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी) की तरफ से जापन में नर्सों और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

पड़ताल - वायरल विज्ञापन की पड़ताल भारत सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी पीआईबी द्वारा की गई। जिसमें पीआईबी ने दावों को फर्जी पाया। विज्ञापन के फर्जी होने की सूचना पीआईबी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स ( ट्विट ) के जरिए शेयर किया। पीआईबी ने ट्विट करते हुए लिखा, " कुछ विज्ञापनों में दावा किया गया है कि नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी) जापान में नर्सिंग और देखभाल करने वालों के लिए प्लेसमेंट और होटल उद्योग के लिए कौशल ऋण प्रदान करेगी "। पीआईबी ने ट्विट में विज्ञापन को फर्जी बताते हुए लिखा।" यह दावा फर्जी है। NEC की ओर से कभी भी किसी रिक्रूटमेंट ड्राइव का प्रायोजन और कौशल ऋण प्रदान नहीं किया गया है।

निष्कर्ष

पीआईबी ने अपनी पड़ताल में वायरल हो रहे विज्ञापन के दावों को फर्जी पाया। इसलिए इस तरह से सोशल मीडिया में जो भी दावे शेयर किए जा रहे हैं उनकी सच्चाई जाने बिना विश्वास न करें न ही इस तरह के मैसेज को शेयर करें। 

Tags:    

Similar News